• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED summons to Ashok Gehlot's elder brother in money laundering case
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जुलाई 2020 (13:13 IST)

मनीलांड्रिंग मामला : अशोक गहलोत के बड़े भाई को ईडी का समन, आज पेश होने का आदेश

मनीलांड्रिंग मामला : अशोक गहलोत के बड़े भाई को ईडी का समन, आज पेश होने का आदेश - ED summons to Ashok Gehlot's elder brother in money laundering case
जोधपुर/ नई दिल्ली। राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ईडी समेत 3 केंद्रीय एजेंसियां मुख्यमंत्री के करीबियों पर कार्रवाई कर चुकी हैं। इस बीच मनीलांड्रिंग मामले में मुख्‍यमंत्री गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए समन भेजा है।   

खबरों के मुताबिक, मनीलांड्रिंग मामले में ईडी ने आज राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई को पूछताछ के लिए बुलाया है। इनके खिलाफ 13 जुलाई को मनीलांड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था। 2013 में निर्यात की अनियमितताओं के कारण कस्टम विभाग ने अग्रसेन की कंपनियों पर 60 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था।

गौरतलब है कि ईडी ने 22 जुलाई को फर्टिलाइजर घोटाले में जोधपुर में अग्रसेन के घर और दफ्तरों पर छापे मारे थे। इसी दौरान कुछ दूसरे लोगों के ठिकानों पर भी छापे पड़े थे। ईडी का कहना है कि अग्रसेन की कंपनी अनुपम कृषि, म्यूरियेट ऑफ पोटाश (एमओपी) फर्टिलाइजर के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध होने के बावजूद उसके निर्यात में शामिल थी। ईडी ने 2012-13 में फर्टिलाइजर घोटाले का खुलासा किया था।
ये भी पढ़ें
भारत में डेटा चोरी से कंपनियों को 14 करोड़ का नुकसान, रिपोर्ट से हुआ खुलासा