शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED seizes crypto assets worth Rs 12.83 crore in Kolkata game app case
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 सितम्बर 2022 (00:36 IST)

कोलकाता गेम ऐप : ईडी ने जब्त की 12.83 करोड़ रुपए की क्रिप्टो संपत्ति

कोलकाता गेम ऐप : ईडी ने जब्त की 12.83 करोड़ रुपए की क्रिप्टो संपत्ति - ED seizes crypto assets worth Rs 12.83 crore in Kolkata game app case
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को बताया कि उसने कोलकाता स्थित एक मोबाइल गेम ऐप कंपनी के प्रवर्तक के खिलाफ धनशोधन मामले की जांच के तहत 12.83 करोड़ रुपए मूल्य की बिटकॉइन जब्त की है। कंपनी पर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है।

जांच एजेंसी ने एक बयान में बताया कि बिनैंस क्रिप्टो एक्सचेंज में आमिर खान नामक व्यक्ति के पास 77.62710139 बिटकॉइन है, जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 12.83 करोड़ रुपए है। ईडी ने बताया कि खान मोबाइल गेम ऐप ई-नगेट्स का मालिक है।

गौरतलब है कि ईडी ने इस महीने की शुरुआत में खान और उसके पिता नसीर अहमद खान के कोलकाता स्थित परिसरों पर छापे मारे थे और इस दौरान 17.32 करोड़ रुपए नकद जब्त किए थे।

आमिर खान को कोलकाता पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। ईडी ने फरवरी 2021 में कोलकाता पुलिस द्वारा कंपनी और उसके प्रवर्तक के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन का मामला दर्ज किया है।

ईडी के अनुसार फेडरल बैंक के अधिकारियों द्वारा कोलकाता की एक अदालत में शिकायत दर्ज कराने के आधार पर पार्क स्ट्रीट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। एजेंसी ने पाया कि खान ने गेम ऐप ई-नगेट्स शुरु किया था और इसका उद्देश्य लोगों के साथ धोखाधड़ी करना था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
25 हजार हार्ट सर्जरी कर चुके डॉक्‍टर ने बताया क्‍यों आता है और कैसे बच सकते हैं ‘हार्ट अटैक’ से?