मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED seized property worth crores of Gautam Khaitan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 मार्च 2019 (10:36 IST)

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला : ईडी ने जब्त की गौतम खेतान की करोड़ों की संपत्ति

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला : ईडी ने जब्त की गौतम खेतान की करोड़ों की संपत्ति - ED seized property worth crores of Gautam Khaitan
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हवाला कारोबार रोकथाम अधिनियम के तहत अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी गौतम खेतान की अचल संपत्तियों को अस्थाई रूप से जब्त कर लिया है। जब्त की गई संपत्तियों में नई दिल्ली, हरियाणा तथा उत्तराखंड की संपत्तियां शामिल हैं।

ईडी ने सोमवार को बताया कि खेतान की 8.46 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त की हैं, जिसकी मौजूदा कीमत इससे कई गुणा अधिक है। उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने कालाधन और कर चोरी के आरोप में खेतान के खिलाफ वर्ष 2015 में मामला दर्ज किया था।

ईडी ने सोमवार को कहा, जांच के दौरान पता चला कि हवाला के जरिए विभिन्न लोगों और कंपनियों के सिंगापुर तथा मॉरीशस स्थित बैंक खाते में पैसे भेजे गए थे। खेतान ने विदेशी खातों तथा व्यक्तियों के बारे में जानकारी आयकर तथा ईडी को नहीं दी थी।
ये भी पढ़ें
बोइंग ने 777एक्स विमान के अनावरण को किया स्थगित, हादसे के बाद लिया यह फैसला