सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress organisational polls
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 जनवरी 2017 (06:36 IST)

कांग्रेस को दिए चुनाव आयोग ने सख्त आदेश- 30 जून तक कराएं चुनाव

कांग्रेस को दिए चुनाव आयोग ने सख्त आदेश- 30 जून तक कराएं चुनाव | Congress organisational polls
नई दिल्ली। एक साल के लिए सांगठनिक चुनाव टालने के कांग्रेस के अनुरोध को खारिज करते हुए चुनाव आयोग ने सोमवार को सख्त आदेश देते हुए कहा कि यह प्रक्रिया 30 जून 2017 तक पूरी कर ली जानी चाहिए और पार्टी को इस संबंध में और समय नहीं मिलेगा।
गौरतलब है कि पिछले साल भी कांग्रेस ने संगठन चुनावों के लिए अपनी कार्यसमिति में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए एक साल की मोहलत मांगी थी। सितंबर, 2015 से कांग्रेस दो बार चुनाव आयोग से अपना अंदरूनी चुनाव टालने की इजाजत देने की अपील कर चुकी है।
 
चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी से संगठन के चुनाव कराने को लेकर हो रही देरी पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस महासचिव (संगठन) जनार्दन द्विवेदी को हाल ही में भेजे गए एक संदेश में कहा है कि सांगठनिक चुनाव कराने की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी हो जानी चाहिए।
 
आयोग ने कहा कि कहा है कि वह और समय नहीं देगा और आंतरिक चुनाव अधिक से अधिक 30 जून, 2017 तक हो जाना चाहिए। कांग्रेस से 15 जुलाई तक आयोग को अपने नये पदाधिकारियों की सूची सौंपने को भी कहा गया है।
ये भी पढ़ें
महबूबा बोली- अनुच्छेद 370 को कमजोर करना सबसे बड़ा राष्ट्रविरोधी कृत्य होगा