• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. earthquake in delhi NCR
Written By
Last Modified: रविवार, 1 जनवरी 2023 (07:55 IST)

नए साल में दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, हरियाणा में था केंद्र

earthquake
नई दिल्ली। साल के पहले दिन दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके लगे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक इलाके में रविवार तड़के 3.8 रिक्टर स्केल का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था और इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। 
 
नेशनल सेंटर फॉर सेसमोलॉजी ने कहा, 'एक जनवरी, 2023 को 1:19 मिनट पर हरियाणा के झज्जर में पांच किलोमीटर गहराई वाला भूकंप आया जिसकी तीव्रता 3.8 रिक्टर स्केल थी।
 
गौरतलब है कि इससे पहले 12 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय भूकंप की तीव्रता 5.4 रिक्टर स्केल पर थी। इसका केंद्र नेपाल में था और गहराई 10 किलोमीटर के करीब थी।