पर्यटन के विकास के लिए है ई टूरिस्ट वीजा
नई दिल्ली। सरकार ने आज कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र से होने वाली आय को बढ़ाने के लिए ई टूरिस्ट वीजा लाने सहित विभिन्न कदम उठाए गए हैं।
पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि उनका मंत्रालय विभिन्न योजनाएं संचालित करता है जिनके जरिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पयर्टन के समूचे विकास और प्रोन्नयन के लिए केंद्रीय वित्तीय मदद उपलब्ध कराई जाती है।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त उनका मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को एक सर्वांगीण गंतव्य के रूप में बढ़ावा देता है।
शर्मा ने कहा कि सरकार ने 113 देशों के नागरिकों के लिए 16 हवाईअड्डों पर ई टूरिस्ट वीजा की सुविधा भी शुरू की है। ई टूरिस्ट वीजा की शुरूआत करना देश में औपचारिकताओं को आसान बनाने के लिए सरकार का एक नया कदम है।
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने इस साल तीन नवंबर से चार स्लैबों में ई टूरिस्ट वीजा के शुल्क में भी संशोधन किया है। (भाषा)