रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Doklam dispute, Chinese army, Indian Army
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 सितम्बर 2018 (11:00 IST)

डोकलाम जैसी घटना को फिर दोहरा सकता है चीन, दो पूर्व कमांडरों ने चेताया

डोकलाम जैसी घटना को फिर दोहरा सकता है चीन, दो पूर्व कमांडरों ने चेताया - Doklam dispute, Chinese army, Indian Army
नई दिल्ली। सेना के दो पूर्व कमांडरों ने शुक्रवार को कहा कि चीन के कदमों से ऐसा लगता है कि भविष्य में डोकलाम जैसी और घटनाएं हो सकती हैं और इससे निपटने की तैयारी के लिए भारतीय सेना को प्रभावित सीमावर्ती क्षेत्रों में आधारभूत संरचना बनाने की आवश्यकता है।


डोकलाम में भारत और चीन के बीच गतिरोध के दौरान सेना के पूर्वी कमांड का नेतृत्त्व करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) प्रवीण बख्शी ने कहा कि वह सरकार के आभारी हैं क्योंकि सरकार ने उन्हें इसे लेकर कदम उठाने की पूरी स्वतंत्रता दी थी जो चीनी सैनिकों को रोकने के लिए उचित कदम रहा।

पूर्व उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा (सेवानिवृत्त) ने पिछले कुछ सालों में भारत और चीन सैनिकों के बीच डोकलाम, चुमार और डेमचोक गतिरोध के बारे में बात करते हुए कहा कि तीनों घटनाएं अलग-अलग हैं और उनके पीछे का मकसद भी अलग-अलग हो सकता है, लेकिन इन सबसे एक समान पैटर्न उभरकर निकला है। इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 'डोकलाम रीविजिटेड' नामक विषय पर संगोष्ठी के दौरान उन्होंने यह बात कही। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या आप जानते हैं LGBT का मतलब ? अगर नहीं, तो इसे जरूर पढ़ें...