सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. सोनिया और राहुल से मिले शिवकुमार, बोले- कुछ गलत नहीं किया
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019 (23:59 IST)

सोनिया और राहुल से मिले शिवकुमार, बोले- कुछ गलत नहीं किया

DK Shivkumar | सोनिया और राहुल से मिले शिवकुमार, बोले- कुछ गलत नहीं किया
नई दिल्ली। मनीलांड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने जमानत मिलने के बाद गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात थी तथा अपना समर्थन करने के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और वकील मुकुल रोहतगी से भी मुलाकात की।

पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद शिवकुमार ने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है। मैं हर उस व्यक्ति का धन्यवाद करता हूं जो मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़ा रहा।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी से उनकी मुलाकात के दौरान उनके भाई एवं सांसद डीके सुरेश भी मौजूद थे। वेणुगोपाल ने कहा कि शिवकुमार के जेल से बाहर आने के बाद कर्नाटक में पार्टी को मजबूती मिली है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली पहुंचे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, फूंक-फूंककर कदम बढ़ा रही है कांग्रेस