मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Diwali wishes from President Kovind and PM Modi
Written By
Last Modified: रविवार, 27 अक्टूबर 2019 (10:46 IST)

राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

Diwali
नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई दी है।
 
कोविंद ने ट्विटर पर लिखा, 'दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई। आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के, खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें। राष्ट्रपति ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में अपना शुभकामना संदेश प्रेषित किया।'
 
मोदी ने कहा, 'देशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे। प्रधानमंत्री ने शुभकामना संदेश वाली एक तस्वीर भी साझा की।' 
 
ये भी पढ़ें
अमेरिका ने ISIS सरगना बगदादी को मार गिराया, ट्रंप के ट्वीट से मची खलबली