सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. DGCA imposes Rs. 10 lakh fine on Air India
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 नवंबर 2023 (15:34 IST)

DGCA ने एयर इंडिया पर क्यों लगाया 10 लाख का जुर्माना?

DGCA ने एयर इंडिया पर क्यों लगाया 10 लाख का जुर्माना? - DGCA imposes Rs. 10 lakh fine on Air India
नई दिल्ली। विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने यात्रियों को जरूरी सुविधाएं देने से संबंधित मानकों का अनुपालन न करने के लिए एयर इंडिया पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
 
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने बयान में कहा कि दिल्ली, कोच्चि और बेंगलुरु के हवाई अड्डों पर एयर इंडिया की इकाइयों का निरीक्षण करने के बाद यह पाया गया कि एयरलाइन नागर विमानन प्रावधानों (CAR) का ठीक से पालन नहीं कर रही है।
 
इस संदर्भ में एयर इंडिया को तीन नवंबर को नियामक की तरफ से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।
 
डीजीसीए ने कहा कि नोटिस पर एयर इंडिया से मिले जवाब के आधार पर यह पाया गया कि वह यात्रियों को सुविधाएं देने के मानकों से संबंधित सीएआर का अनुपालन नहीं कर रही है। इस संबंध में एयरलाइन पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
 
एयर इंडिया पर उड़ानों में देरी होने पर यात्रियों को होटल में ठहराने, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सुविधाजनक सीटें न पाने वाले यात्रियों को मुआवजा देने और ग्राउंड स्टाफ के समुचित प्रशिक्षण से संबंधित मानकों पर ध्यान न देने की बात कही गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Gujarat: 20 हजार की रिश्वत लेने के मामले में 7 यातायातकर्मी बर्खास्त