दिल्ली में कोहरे का कहर, 47 ट्रेनों पर पड़ा असर
21 और 22 जनवरी को भी तेज बारिश से दिल्ली एनसीआर के लोगों का सामना होगा और दोनों ही दिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है
घना कोहरा और बादल : दिल्ली-एनसीआर के आसमान में आज शनिवार सुबह से ही घना कोहरा और बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। आईएमडी के अनुसार अगले 3 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके बाद ऐसे ही 21 और 22 जनवरी को भी मौसम विभाग के मुताबिक तेज बारिश से एनसीआर के लोगों का सामना होगा और दोनों ही दिन अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।
ALSO READ: Weather Update : दिल्ली में मौसम हुआ खराब, छाया घना कोहरा, 400 से ज्यादा उड़ानें हुईं लेट
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में : दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 247 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच वायु एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta