गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Dengue cases rise to 243 in Delhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 31 जुलाई 2023 (17:34 IST)

दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़कर हुए 243, जुलाई में सामने आए 121 नए मामले

दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़कर हुए 243, जुलाई में सामने आए 121 नए मामले - Dengue cases rise to 243 in Delhi
dengue in delhi: दिल्ली में पिछले सप्ताह डेंगू (dengue) के 56 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मामलों की संख्या 240 से अधिक हो गई है। नगर निगम की एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई। राष्ट्रीय राजधानी में 22 जुलाई तक मच्छरजनित (mosquito borne) बीमारी के 187 मामले दर्ज किए गए।
 
दिल्ली नगर निगम की नई रिपोर्ट के अनुसार 28 जुलाई तक यह संख्या 243 थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 1जनवरी से 28 जुलाई की अवधि में मलेरिया के 72 मामले दर्ज किए गए, वहीं जुलाई में अब तक डेंगू के 121 मामले सामने आ चुके हैं जबकि जून में 40 और मई में 23 मामले आए थे।
 
पिछले साल इस अवधि (1 जनवरी-28 जुलाई) के दौरान डेंगू के 169 मामले थे जबकि 2021 में 52, 2020 में 31, 2019 में 40 और 2018 में 56 मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली की महापौर शेली ओबरॉय ने हाल ही में कहा था कि इस साल कई इलाकों में बाढ़ के कारण डेंगू और मलेरिया के मामलों में वृद्धि होने की आशंका है। उन्होंने यह भी कहा था कि संबंधित अधिकारियों को मच्छरों की रोकथाम और यमुना में बाढ़ से आई गाद और कीचड़ को साफ करने के निर्देश दिए गए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
गुजरात में प्रेम विवाह के लिए माता-पिता की अनुमति अनिवार्य होगी? सरकार करेगी अध्ययन