• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Genome sequencing of 20 dengue samples done in Delhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (17:12 IST)

Delhi Dengue : दिल्ली में डेंगू का अलर्ट, टाइप-2 Dengue ने बढ़ाई चिंता

Delhi Dengue : दिल्ली में डेंगू का अलर्ट, टाइप-2 Dengue ने बढ़ाई चिंता - Genome sequencing of 20 dengue samples done in Delhi
Dengue In Delhi : दिल्ली में डेंगू से संक्रमित 20 नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया, जिनमें से 19 में गंभीर स्वरूप 'टाइप 2' के होने का पता चला है।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बैठक कर डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार पर रोक लगाने पर चर्चा की। मच्छरों का प्रजनन पाए जाने पर प्रति परिवार जुर्माना बढ़ाकर 1000 रुपए जबकि प्रति वाणिज्यिक प्रतिष्ठान 5000 रुपए कर दिया गया है।
 
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भारद्वाज ने कहा कि मच्छरों का प्रजनन पाए जाने पर प्रति परिवार जुर्माना बढ़ाकर 1,000 रुपए जबकि प्रति वाणिज्यिक प्रतिष्ठान 5000 रुपए कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बैठक कर राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार पर रोक लगाने पर चर्चा की।
 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में डेंगू के मरीजों के लिए बिस्तर आरक्षित करने और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
 
सोमवार को जारी एक नगर निकाय की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 22 जुलाई तक डेंगू के कुल 187 मामले सामने आ चुके हैं। ये 2018 के बाद से इस अवधि के दौरान सामने आए सबसे अधिक मामले हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज