• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Police takes action after bomb threats on 12 planes in 2 days, registers FIR and starts investigation
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (19:00 IST)

2 दिन में 12 विमानों में बम की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस का एक्शन, FIR दर्ज कर शुरू की जांच

Alaska Airlines passenger plane
दिल्ली पुलिस ने पिछले 2 दिनों में करीब 12 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की मिली धमकियों के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच शुरू की है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। विमानन कंपनी ‘अकासा एयर’ की बेंगलुरु जाने वाली उड़ान बम की धमकी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी लौट आई जिसमें 180 से अधिक यात्री सवार थे।
सूत्रों के अनुसार, पिछले दो दिनों में सोशल मीडिया खातों के जरिए अलग-अलग उड़ानों को बम धमकियां मिलने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये विमान अलग-अलग देशों और राज्यों के लिए उड़ान भरने वाले थे। पिछले दो दिनों में कुछ अंतरराष्ट्रीय सहित करीब 12 भारतीय उड़ानों में बम होने की  धमकी मिली, हालांकि विमानों की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी की संख्या बढ़ सकती है। 
संसदीय समिति के सामने उठा मुद्दा : इस बीच, विभिन्न विमानन कंपनी को मिली कई धमकियों का मुद्दा बुधवार को संसदीय समिति के समक्ष उठा और नागर विमानन सचिव ने सांसदों को बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एयर मार्शल्स को दुगुना करने का फैसला : धमकियों के बीच केंद्र ने बुधवार को फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या को दोगुना करने का फैसला किया है। ये विमान में सादे कपड़े में रहेंगे। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने एविएशन मिनिस्ट्री से रिपोर्ट मांगी है।