गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Police Arrests 12 Suspected JeM Terrorists
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 4 मई 2016 (12:45 IST)

दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, 12 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े अभियान के तहत दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 12 संदिग्‍ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर राजधानी में एक बड़ी आतंकवादी साजिश को नाकाम कर दिया है।
 
स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त अरविंद दीप ने बताया कि राजधानी और एनसीआर क्षेत्र में संदिग्ध आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी दिल्ली पुलिस को खुफिया ब्यूरो से मिल चुकी थी और इसी आधार पर कल देर शाम दिल्ली के गोकुलपुरी, लोनी और एनसीआर क्षेत्र में कई स्थानों पर एक साथ छापे मारे गए और साकिर, समीर और साजिद समेत 13 संदिग्धों को पकड़ा गया।
 
पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री, बैटरियां और बारूद बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार ऐसी आशंका है कि पकड़े गए संदिग्ध जैश-ए-मोहम्मद के लिए स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे थे। कुछ आतंकवादियों को दिल्ली के पास देबबंद से भी पकड़ा गया है। पकड़े गए आतंकवादियों से फिलहाल पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। (वार्ता)