• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi minister Atishi told the reason for power outage in Delhi
Last Updated : मंगलवार, 11 जून 2024 (19:12 IST)

राजधानी दिल्ली में क्यों गुल हुई बिजली, आतिशी ने बताया इसका कारण

कहा कि यूपी के मंडोला में सबस्टेशन में आग लगने से दिल्ली में बिजली गुल

राजधानी दिल्ली में क्यों गुल हुई बिजली, आतिशी ने बताया इसका कारण - Delhi minister Atishi told the reason for power outage in Delhi
Delhi's cabinet minister Atishi: दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी (Atishi) ने नई दिल्ली में मंगलवार को स्पष्ट किया कि उत्तरप्रदेश के मंडोला में पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) के एक सबस्टेशन में आग (Fire) लगने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में मंगलवार को बिजली की भारी कटौती हुई।

 
आतिशी ने घटना पर चिंता जताई : बिजली गुल होने की घटना पर चिंता जताते हुए आतिशी ने कहा कि फिर से ऐसी घटना न हो इसलिए वे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं पीजीसीआईएल के अध्यक्ष से मिलकर इस विषय पर बात करेंगी। आतिशी ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली के कई इलाकों में दोपहर 2.11 बजे से बिजली गुल है। ऐसा उत्तरप्रदेश के मंडोला में पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) के सबस्टेशन में आग लगने की वजह से हुआ है।

 
मंडोला सबस्टेशन से 1200 मेगावॉट बिजली : मंत्री ने कहा कि दिल्ली को मंडोला सबस्टेशन से 1200 मेगावॉट बिजली मिलती है और इसलिए दिल्ली के कई हिस्से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन राष्ट्रीय बिजली ग्रिड में यह बड़ी विफलता बेहद चिंताजनक है। आतिशी ने कहा कि मैं केंद्रीय बिजली मंत्री एवं पीजीसीआईएल के अध्यक्ष से मिलने का समय मांग रही हूं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी स्थिति दोबारा न आए।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Prime Minister Narendra Modi : अब नहीं दिखेगा modi ka parivar, PM ने X पर किया ऐलान