मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi High Court directs two quarreling families to plant 400 saplings
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 29 जुलाई 2023 (17:33 IST)

दिल्ली हाईकोर्ट का अनोखा फैसला, झगड़ा करने वाले 2 परिवारों को 400 पौधे रोपने का निर्देश

Delhi High Court
Unique decision of Delhi High Court : दिल्ली उच्च न्यायालय ने मामूली बात पर झगड़ा करने वाले 2 परिवारों के सदस्यों को अपने-अपने इलाकों में दो-दो सौ पौधे लगाने का निर्देश दिया है, ताकि वे समाज में योगदान देकर अपनी नकारात्मक ऊर्जा खत्म कर सकें।
 
अदालत ने कहा कि दोनों पक्षों को पौधे लगाकर पांच साल तक उनकी देखभाल करनी है। अदालत ने जानबूझकर चोट पहुंचाने, चोट पहुंचाने की तैयारी से घर में घुसने, हमला करने या गलत तरीके से रोकने, आपराधिक धमकी देने और गैर-इरादतन हत्या के प्रयास के आरोप में दर्ज दो आपराधिक मामलों में कार्यवाही रद्द कर दी।
 
न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने कहा, हालांकि मेरा मानना ​​है कि (संबंधित) पक्षों को समाज में योगदान देने का निर्देश देकर उनकी नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त किया जाना चाहिए। इसलिए, दोनों मामलों में याचिकाकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में दो-दो सौ पेड़ लगाने का निर्देश दिया जाता है।
 
जांच अधिकारी (आईओ) बागवानी विभाग से परामर्श के बाद जगह की पहचान करके याचिकाकर्ताओं को 15 दिन पहले सूचित करेंगे। अदालत ने कहा कि जांच अधिकारी पौधों की जियो-टैगिंग की संभावना भी तलाशेंगे। अदालत ने मामले में नवंबर में अनुपालन रिपोर्ट पेश करने का भी निर्देश दिया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
विकास पर्व पर सीहोर को CM शिवराज ने 26 करोड़ को विकास कार्यों की दी सौगात