डीजल की कीमत में भारी गिरावट, दिल्ली सरकार ने घटाया वैट
नई दिल्ली। दिल्ली में डीजल के कीमत में भारी गिरावट हुई है। दरअसल, यह गिरावट दिल्ली सरकार के वैट दर घटाने के फैसले के कारण आई है। अब दिल्ली में 82 रुपए के स्थान पर 73.64 रुपए प्रति लीटर के भाव से डीजल मिलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने डीजल पर वैट 30 से घटाकर 16.75 प्रतिशत कर दिया है। इसके चलते डीजल के मूल्य में 8.36 रुपए की गिरावट आई है। इससे पहले दिल्ली में 82 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से डीजल मिल रहा था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था को उबारने में अभी कई चुनौतियां सामने हैं। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों के सहयोग से इन चुनौतियों से पार पा लेंगे।
उन्होंने कहा कि इस कटौती के बाद दिल्ली में अब डीजल का दाम 82 रुपये प्रति लीटर से घटकर 73.64 रुपए प्रति लीटर रह जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के व्यापारी और उद्योगपति डीजल पर वैट में कटौती की मांग कर रहे थे।