• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi CM atishi oath taking ceremony
Last Updated : शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (11:59 IST)

आतिशी आज लेंगी CM पद की शपथ, 2019 की केजरीवाल कैबिनेट से कितना अलग होगा नया मंत्रिमंडल?

atishi
Atishi oath ceremony : आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी का दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को शाम 4:30 बजे राज निवास में होगा। आतिशी के साथ ही 5 विधायकों को भी मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। इनमें पहली बार विधायक बने मुकेश अहलावत भी शामिल है। आइए जानते हैं केजरीवाल से कितनी अलग होगी आतिशी की टीम? 
 
आप द्वारा घोषित नए मंत्रिपरिषद में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत शामिल होंगे। राय, गहलोत, भारद्वाज और हुसैन निवर्तमान केजरीवाल सरकार में मंत्री हैं जबकि अहलावत सुल्तानपुर माजरा से पहली बार विधायक बने हैं। ALSO READ: आतिशी 21 सितंबर को लेंगी CM पद की शपथ, 5 मंत्री भी लेंगे शपथ
 
2019 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद केजरीवाल के मंत्रीमंडल में मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गेहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम शामिल थे। 2023 में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के स्थान पर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मंत्रिमंडल में शामिल गया। कुछ दिनों पहले ही राजेंद्र पाल गौतम आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए।
 
इस तरह 2019 की केजरीवाल कैबिनेट के मुकाबले आतिशी मंत्रिमंडल बदला बदला सा नजर आ रहा है। अहलावत पहली बार मंत्री बनेंगे तो इमरान गौतम, सौरभ भारद्वाज और कैलाश गेहलोत दूसरी बार। गोपाल राय मंत्रिमंडल के सबसे वरिष्‍ठ सदस्य हैं वे तीसरी बार दिल्ली के मंत्री बनेंगे।
 
यह पहली बार है जब आप का सबसे बड़ा चेहरा अरविंद केजरीवाल दिल्ली में आप सरकार का हिस्सा नहीं होंगे। मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन भी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे। 
 
गौरतलब है कि केजरीवाल के इस्तीफे के एलान के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में आप विधायकों की बैठक हुई और सर्वसम्मति से आतिशी को सत्तारूढ़ विधायक दल का नेता चुना गया। आतिशी सरकार का कार्यकाल संक्षिप्त होगा क्योंकि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta