• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi airport, Indira Gandhi International Airport,
Written By
Last Modified: रविवार, 12 फ़रवरी 2017 (19:22 IST)

दुनिया के व्यस्ततम हवाई अड्डों में शुमार हुआ दिल्ली एयरपोर्ट

दुनिया के व्यस्ततम हवाई अड्डों में शुमार हुआ दिल्ली एयरपोर्ट - Delhi airport, Indira Gandhi International Airport,
नई दिल्ली। दुनिया भर के व्यस्ततम 15 हवाई अड्डों में अब इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम भी शुमार हो गया है और यह गत साल नवंबर में दुनिया का 12वां अतिव्यस्त हवाई अड्डा रहा।
     
   
इंटरनेशनल सिविल एविएशन आर्गेनाइजेशन (आईसीएओ) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गत साल नवंबर में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की यात्री विकास दर सर्वाधिक 19.1 प्रतिशत रही थी। यह पहली बार है जब किसी भारतीय हवाई अड्डे का नाम व्यस्ततम 15 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों में शामिल हो पाया है। 
        
गत नवंबर में दिल्ली एयरपोर्ट ने पांच करोड़ पैसेंजर के आंकड़े को पार कर लिया था, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। वर्ष 2016 में दिल्ली एयरपोर्ट में पांच करोड़ 56 लाख से अधिक पैसेंजरों को हैंडल किया जो अब तक रिकॉर्ड है।  
        
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का संचालन करने वाले कंस्टिर्यम दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आई प्रभाकर राव ने कहा हमें नवंबर 2016 में दुनिया का सबसे व्यस्त 12वां हवाई अड्डा बनकर उभरने की खुशी है। हमारी खुशी इस बात से और दोगुनी हो जाती है कि गत साल के इसी महीने में हमने पांच करोड़ पैसेजरों के  आकंड़े को पार किया।
       
उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट का औसत अब 1,185 एयर ट्रैफिक प्रतिदिन हो गया है, जो देश में सर्वाधिक है। दिल्ली एयरपोर्ट दुनिया भर में 127 जगहों को कनेक्ट करती है। यह एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो, स्पाइस जेट, 12 स्टार अलायंस, 8 स्काई टीम और 7 वन वर्ल्ड पाटर्नर कैरियर्स का हब है। 
   
नवंबर 2016 में सबसे व्यस्त रहने वाला हवाई अड्डा अमेरिका में अटलांटा का रहा। इसके अलावा चीन में बीजिंग, जापान में टोक्यो, दुबई, अमेरिका में लास एंजिल्स, अमेरिका में शिकागो, ब्रिटेन में लंदन, हांगकांग, अमेरिका में डलास, चीन में शंघाई, चीन में ग्वांगझू, भारत में नई दिल्ली, फ्रांस में पेरिस, सिंगापुर और एमर्स्टडम के हवाईअड्डों का नाम अति व्यस्त हवाई अड्डों में रहा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विवाहित बहन की संपत्ति पर भाई का कोई अधिकार नहीं : उच्चतम न्यायालय