• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Death of 18 patients in Maharashtra hospital created panic
Written By
Last Updated :ठाणे , रविवार, 13 अगस्त 2023 (19:05 IST)

24 घंटे में 18 मरे, ठाणे के अस्पताल में मौत पर बवाल, CM शिंदे हुए सख्त

Maharashtra Hospital News : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को कहा कि ठाणे शहर के कलवा में नगर निकाय द्वारा संचालित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 18 मरीजों की मौत हो गई। मौत के कारणों का विश्लेषण किया जा रहा है। सावंत ने कहा कि अस्पताल के डीन को इस मामले में 2 दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।

Eknath Shinde
पुलिस अधिकारी ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति के साथ-साथ उम्र को भी इसका कारण बताया है। सावंत ने कहा कि अस्पताल के डीन को इस मामले में दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है। ठाणे नगर निकाय के एक अधिकारी ने कहा कि मौत के कारणों का विश्लेषण किया जा रहा है और निकाय के कई अधिकारी रिकॉर्ड आदि का निरीक्षण कर रहे हैं।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कुछ मरीज गंभीर अवस्था में वहां पहुंचे और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कुछ बुजुर्ग थे। इतनी अधिक संख्या में मौतों के कारण किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अस्पताल में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी है। मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मौतों की जांच के आदेश दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि लापरवाही मिली तो सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।
Sharad Pawar

शरद पवार ने किया ट्‍वीट : छत्रपति शिवाजी अस्प्ताल में मरीजों की मौत को लेकर एनसीपी मुखिया शरद पवार ने भी ट्वीट कर दु:ख जताया है। उन्होंने भी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि इतने लोगों की मौत हो गई, लेकिन प्रशासन नींद से नहीं जागा।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
LAC : गलवान घाटी में झड़प के बाद IAF ने 68,000 से अधिक सैनिकों को पूर्वी लद्दाख में पहुंचाया