सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Day temperatures will rise in the capital Delhi
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (11:23 IST)

Weather Prediction: राजस्थान, दिल्ली तथा उत्तराखंड के निचले इलाकों में हुई बरसात, दिल्ली में बढ़ेगा दिन का तापमान

Weather Prediction: राजस्थान, दिल्ली तथा उत्तराखंड के निचले इलाकों में हुई बरसात, दिल्ली में बढ़ेगा दिन का तापमान - Day temperatures will rise in the capital Delhi
नई दिल्ली। एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर के पास बना हुआ है और यह सिस्टम क्रमश: पूर्वी दिशा में बढ़ता रहेगा। इसके प्रभाव से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब पर दिखाई दे रहा है। इससे पूर्वी उत्तरप्रदेश तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी भारत में असम के ऊपर बना हुआ है। तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों से मध्य महाराष्ट्र तक एक ट्रफ रेखा दिखाई दे रही है।
 
पंजाब, हरियाणा में बारिश हुई : पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के पश्चिमी तथा मध्य भागों में अधिकांश स्थानों पर बरसात हुई। इसके अलावा उत्तर-पूर्वी राजस्थान, दिल्ली तथा उत्तराखंड के निचले इलाकों में भी कई जगहों पर बारिश रिकॉर्ड की गई।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी : जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और ऊपरी उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की हुई। असम और अरुणाचल प्रदेश में तथा अरुणाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में 1-2 स्थानों पर बर्फबारी भी हुई है। दिल्ली-एनसीआर और उत्तरप्रदेश में न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिली।
 
मौसमी पूर्वानुमान : अगले 24 घंटों के पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के पश्चिमी तथा मध्य भागों में बारिश जारी हो सकती है। उत्तराखंड में 1-2 स्थानों पर भी बर्फबारी हो सकती है। बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड में शुरू हो सकती हैं।
 
राजधानी दिल्ली में बढ़ेगा तापमान : पिछले 2 दिनों के दौरान दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में छिटपुट बारिश दर्ज हुई। दिल्ली-एनसीआर में अभी भी तेज हवाएं चल रही हैं। स्काइमेट के अनुसार शनिवार दोपहर तक हवा की दिशा धीरे-धीरे बदल जाएगी और उत्तर पश्चिमी दिशा से हवाएं चलेंगी तथा दिन के तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी।
ये भी पढ़ें
ट्रंप परिवार के साथ ताज का दीदार नहीं करेंगे पीएम मोदी