• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना काल में एक और आफत, महाराष्ट्र और गुजरात की तरफ बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 जून 2020 (12:30 IST)

कोरोना काल में एक और आफत, महाराष्ट्र और गुजरात की तरफ बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान

Cyclonic storm | कोरोना काल में एक और आफत, महाराष्ट्र और गुजरात की तरफ बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान
नई दिल्ली। अरब सागर में बने दबाव के एक विकराल चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है, जो 3 जून को उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तटों से होकर गुजरेगा। इससे मुंबई के अत्यधिक प्रभावित होने की आशंका है।
मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को कहा कि दबाव बढ़कर गहरे दबाव क्षेत्र में बदलेगा और सोमवार शाम तक वह किसी भी चक्रवात के तीसरे या चौथे चरण में पहुंच जाएगा। आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि 2 जून तक यह एक चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा।
 
चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि इस तूफान के 2 जून सुबह उत्तर की ओर बढ़ने की आशंका है और फिर यह उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ेगा और 3 जून शाम या रात को हरिहरेश्वर (रायगढ़, महाराष्ट्र) और दमन के बीच उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों को पार करेगा।
 
रायगढ़ और दमन के बीच लगभग 260 किलोमीटर में फैला यह हिस्सा देश के सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाले स्थानों में से एक है। मुंबई के अलावा इससे ठाणे, नवी मुंबई, पनवेल, कल्याण-डोम्बिवली, मीरा-भयंदर, वसई-विरार, उल्हासनगर, बदलापुर और अंबरनाथ जैसे शहर भी प्रभावित होंगे।
 
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इससे मुंबई पर असर पड़ेगा। आईएमडी ने कहा कि जब 3 जून शाम को यह तट पार करेगा तो इसकी गति 105 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी। दक्षिणी गुजरात और तटीय महाराष्ट्र में इससे भारी बारिश का पूर्वानुमान है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन से तनातनी, 14वीं कोर के जवान और टी-72 टैंक तैनात