गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. cyclone threat in Odisha, PM Modi review meet on weather
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 मई 2022 (14:27 IST)

ओडिशा में चक्रवात की आशंका, मौसम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे समीक्षा बैठक

ओडिशा में चक्रवात की आशंका, मौसम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे समीक्षा बैठक - cyclone threat in Odisha, PM Modi review meet on weather
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भीषण गर्मी से निपटने और मानसून से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। राज्य में चक्रवात को देखते हुए ओडिशा सरकार ने अगले 4 दिनों में हाई अलर्ट जारी किया है। सभी जिला कलेक्टरों को सतर्क रहने को कहा है।
 
उधर, मौसम विभाग का अनुसार, आज सिस्टम डीप डिप्रेशन बन सकता है और 6 मई को तूफान आने की संभावना है। श्रीलंका ने इस तूफान का नाम असानी रखा है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, झारखंड, उत्तर पूर्व के राज्यों में तूफान का असर देखने को मिल सकता है।
 
इस बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में दिल्ली, बिहार, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और कर्नाटक सहित देश के कई हिस्सों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की भविष्यवाणी की है। वहीं अगले 3 दिनों के दौरान दक्षिणी पश्चिम बंगाल के झारग्राम, पश्चिम और पुरबा मेदिनीपुर जिलों और दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार के सब हिमालयी जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
 
अगले 6 दिनों में पारा 4 से 5 डिग्री चढ़ने की संभावना है। हालांकि, 8 मई तक लू का कोई अनुमान नहीं है।