शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Big conspiracy failed, 4 terrorists arrested with explosives in Punjab
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 मई 2022 (16:06 IST)

बड़ी साजिश नाकाम, विस्फोटकों के साथ 4 आतंकवादी गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े तार

4 आतंकी गिरफ्तार
चंडीगढ़। पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी आतंकवादी साजिश को नाकाम कर दिया है। करनाल से पुलिस ने विस्फोटकों के साथ 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। 
 
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने करनाल से इन सभी आतंकियों को पकड़ा है। इनमें से 3 फिरोजपुर के हैं, जबकि एक लुधियाना का है। इनके कब्जे से 3 आईईडी, एक पिस्तौल तथा 31 कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी आतंकी इनोवा कार से महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रहे थे और बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। 
 
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बब्बर खालसा के इन आतंकियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। इन्हें ड्रोन के ‍जरिए पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा ने हथियार पहुंचाए थे। आतंकियों के पकड़े गए स्थान पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है। इस बीच, रोबोट की मदद से गाड़ी में लदे विस्फोटकों की जांच की जा रही है।