गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. Exam Fever 2022
  4. Punjab Public Service Commission
Written By

PPSC Recruitment 2022 : पंजाब लोक सेवा आयोग द्वारा निकली 119 पदों पर वैकेंसी, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

Punjab
PPSC Recruitment 2022: पंजाब में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका सामने आया है।, जिसमें पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) द्वारा राज्य सरकार के गृह मामलों और न्याय विभाग में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें कुल के 119 पदों पर नियुक्ति की जानी है। 
 
पंजाब एडीए भर्ती 2022 विज्ञापन के अनुसार 44 अनारक्षित, 13 आर्थिक रूप से कमजोर, 12 अनुसूचित जातियों, 11 पिछड़ी जातियों तथा अन्य वर्गों के लिए पद आरक्षित हैं तथा यह सूचना आयोग के द्वारा जारी की गई है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 20 मई तक असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
 
असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी पद के लिए योग्यता मानदंड के अनुसार इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विवि. या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से लॉ में डिग्री प्राप्त होना चाहिए तथा उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। 
 
ज्ञात हो कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है, जो कि 20 मई तक जारी रहेगी, जब आप अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। 

 
इसके लिए आवेदन शुक्ल 1500 रुपए ऑनलाइन माध्यमों से भुगतान किया जा सकेगा तथा राज्य के एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए ही शुल्क रखा गया है। वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों और एक्स-सर्विसमेन उम्मीदवारों के लिए सिर्फ 500 शुल्क रखा गया है। 
 
अत: आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार पंजाब लोक सेवा आयोग के आधिकारिक पोर्टल, ppsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें
एलआईसी के आईपीओ को दोपहर तक मिला 0.29 गुना अभिदान, सरकार का लक्ष्य 21,000 करोड़ जुटाना