• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. currency ban debate of Parliament
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (14:09 IST)

नोटबंदी पर भारी हंगामा, संसद ठप...

नोटबंदी पर भारी हंगामा, संसद ठप... - currency ban debate of Parliament
नई दिल्ली। नोटबंदी के मुद्दे पर मतविभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा कराने की मांग को लेकर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों समेत विपक्षी दलों के भारी शोर-शराबे के कारण आज लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद करीब साढ़े 12 बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। संसद से जुड़ी हर जानकारी... 
 
* लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कार्यवाही स्थगित करके नोटबंदी पर चर्चा कराने के विपक्षी सदस्यों के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। वहीं सरकार ने कहा कि वह नियम 193 के तहत चर्चा के लिए तैयार है।
* आज सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने कहा कि हमने कल भी यह मुद्दा उठाया था और आज भी नोटबंदी के मुद्दे पर नियम 56 के तहत चर्चा कराने के लिए कार्यस्थगन का नोटिस दिया है।
* उन्होंने कहा कि यह विषय काफी महत्वपूर्ण है और सभी दल चाहते हैं कि कार्य स्थगित कर चर्चा करायी जाए क्योंकि नोटबंदी के निर्णय से आम लोगों, गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
* संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि खड़गेजी बार बार कार्य स्थगित करके चर्चा कराने की बात कह रहे हैं। भारत सरकार चर्चा के खिलाफ नहीं है, इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए। हम चर्चा चाहते हैं और पहले ही कह चुके हैं।
* उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता इस विषय पर मोदीजी के साथ है।
* इस बीच कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदलों के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। इस पर भाजपा सदस्यों को ‘माफी मांगो, माफी मांगो’ का नारा लगाते सुना गया।
* राज्यसभा में नहीं थमा हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित।
* राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू। 
* राज्यसभा की कार्यवाही भी 11:30 तक स्थगित। 
* लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित। 
* गुलामनबी आजाद ने दिया था मामले पर आपत्तिजनक बयान।
* सत्ता पक्ष और विपक्ष सदन में आमने-सामने। सदन में जमकर हु्ई नारेबाजी।
* नोटबंदी पर  संसद के दोनों सदनों में  भारी हंगामा।