मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. currency ban
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (12:52 IST)

बड़ी मुश्किल! नहीं आ रहे नए नोट...

currency ban
एक ओर जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से 2000 रुपए के बड़े नोट बरामद होने की खबरें आ रही हैं तो दूसरी ओर बैंकों में बड़े नोटों के संकट की खबरें आ रही हैं। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के पास से 2000 रुपए के नोट बरामद हुए हैं। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़े नोट पर्याप्त मात्रा में छपकर नहीं आ रहे हैं। अत: बैंकों में ज्यादातर 100-100 रुपए के नोट ही दिए जा रहे हैं। बैंक से पैसे निकालने गए एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार जब कैशियर से आग्रह किया कि बड़े नोट मत देना तो कैशियर ने कहा कि बड़े हैं ही कहां? मैं तो खुद ही आपको 100 रुपए के नोट देने वाला था। 
 
देखने भी आ रहा है कि ज्यादातर एटीएम भी इसीलिए खाली भी नजर आ रहे हैं। क्योंकि 100 रुपए के नोट रखने पर एटीएम में ढाई लाख रुपए ही आ पाते हैं। साथ ही एटीएम से 2000 से ज्यादा रुपए निकल भी नहीं पाते और जल्दी ही कैश खत्म भी हो जाता है। अत: व्यक्ति को ज्यादा राशि और बार बार एटीएम की लाइन में लगने के बजाय बैंक की लाइन में ही लगना ही फायदे का सौदा होता है। 
ये भी पढ़ें
मोदी ने मोबाइल ऐप पर मांगी नोटबंदी पर राय, मगर...