• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. currency ban
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (13:53 IST)

नोटबंदी, बंद हुए 500 और 1000 के नोट, क्यों खुश सराफा व्यापारी

#नोटबंदी

नोटबंदी, बंद हुए 500 और 1000 के नोट, क्यों खुश सराफा व्यापारी - currency ban
नई दिल्ली। सराफा उद्योग ने वर्तमान 500 और 1000 के नोटों को चलन से हटाने के सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सोने की मांग बढ़े़ेगी क्यों कि लोगों का कागज के नोट की जगह सोने पर भरोसा बढ़ेगा।
 
गीतांजलि जेम्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मेहुल चौकसी ने कहा कि थोड़े समय के लिए इससे तबाही जरूर मचेगी और अर्थव्यवस्था में भी अस्थिरता आएगी पर कुल मिला कर यह देश के लिए अच्छा साबित होगा। वास्तव में जेवरात का बाजार और खिलेगा क्यों कि लोग नोट की जगह आभूषण पर भरोसा करेंगे।
 
पीसी जूलर्स के प्रबंध निदेशक बलराम गर्ग ने कहा इसे दीर्घकाल की दृष्टि से संगठित बहुत अच्छा निर्णय बताया। इससे शुद्ध सोने की मांग पर प्रभाव पड़ेगा। यह आभूषण विक्रेताओं के लिए अच्छा है।
 
आल इंडिया जेम्स एंड जूलरी ट्रेड फेडरेशन के चेयरमैन जीवी ने कहा कि इससे सभी उद्योगों पर असर होगा। इससे आभूषण उद्योग पर भी असर होगा। हम प्रधानमंत्री द्वारा घोषित निर्णय के पक्ष में हैं। (भाषा)