शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Culture Minister Mahesh Sharma, on foreign tourists
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 29 अगस्त 2016 (10:31 IST)

संस्कृति मंत्री ने विदेशी पर्यटकों से कहा- 'स्कर्ट ना पहनें, रात में अकेले ना घूमें'

संस्कृति मंत्री ने विदेशी पर्यटकों से कहा- 'स्कर्ट ना पहनें, रात में अकेले ना घूमें' - Culture Minister Mahesh Sharma, on foreign tourists
केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने विदेशी महिला पर्यटकों को स्कर्ट ना पहनने और रात में अकेले ना घूमने की नसीहत भी दी है। उनकी इस नसीहत से विवाद खड़ा हो गया है।
महेश शर्मा ने कहा कि एयरपोर्ट पर पर्यटकों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इसके लिए एयरपोर्ट पर ही पर्यटकों को नियमावली बुकलेट सौंपी जा रही है।
 
महेश शर्मा ने कहा कि इस बुकलेट में विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ सुझाव दिए गए हैं। इसमें पर्यटटकों को यह भी बताया जा रहा है कि वो एयरपोर्ट से जब कोई टैक्सी लें तो उसका नंबर अपने किसी मित्र या परिजन को भेंज दें।
 
विवाद होने पर अपने बयान पर सफाई देते हुए महेश शर्मा ने कहा कि वे किसी के कपड़ों को लेकर टिप्पणी नहीं कर रहे। वेलकम किट में पर्यटकों से कहा जा रहा है कि भारत विभिन्न संस्कृतियों और मंदिरों वाला देश है, वे इसके अनुरूप ही ड्रेस पहनें।
ये भी पढ़ें
बलूचिस्तान के बाद सिंध की आजादी के लिए भी लगे नारे