• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CRPF says, Cobra commandos went home without permission
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (08:21 IST)

ट्रेन से गायब हुए 59 प्रशिक्षु कोबरा कमांडो, जांच के आदेश

ट्रेन से गायब हुए 59 प्रशिक्षु कोबरा कमांडो, जांच के आदेश - CRPF says, Cobra commandos went home without permission
नई दिल्ली। सीआरपीएफ के 59 प्रशिक्षु कोबरा कमांडो के सामूहिक रूप से ड्यूटी से गायब हो जाने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। ये जवान जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक प्रशिक्षण केन्द्र में पांच सप्ताह का बेसिक प्रशिक्षण ले कर वापस लौट रहे कोबरा कमांडो अपने गंतव्य स्थान गया स्थित 205वें कोबरा यूनिट के मुख्यालय जाने की बजाए अचानक घर लौट गए। 
 
अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने अपने इस फैसले की जानकारी अपने दल के कमांडर को नहीं दी और चुपचाप गायब हो गए। सीआरपीएफ ने इसे अनधिकृत अनुपस्थिति करार देते हुए जवानों के खिलाफ कोर्ट ऑफ इनक्वारी के आदेश दिए हैं।
 
सीआरपीएफ और कमांडो बटालियन फॉर रेजोयूल्ट एक्शन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इन जवानों को गया स्थित 205वें कोबरा यूनिट के मुख्यालय में पहुंचना था। यहां उनकी बिहार में नक्सल विरोधी अभियानों के लिए आगे की नियुक्ति की जानी थी।
 
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु कमांडो के साथ ही यात्रा करने वाले प्रशिक्षकों और हवलदारों ने किसी तरह इनसे संपर्क साध कर इनके बारे में मालुमात हासिल की।
 
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह निर्धारित करने की जरूरत है कि कैसे इन जवानों ने एक साथ गायब होने का निर्णय किया। सारे जवान बिहार और उत्तर प्रदेश के हैं।
 
बाद में सीआरपीएफ ने एक बयान में कहा कि कमांडो ने बिना पूर्व अनुमति अपने घर का दौरा करने का फैसला खुद किया क्योंकि वे अपने तय कार्यक्रम से पहले पहुंच गए थे। इसमें कहा गया, 'चूंकि वे अपने तय कार्यक्रम से जल्दी थे, उन्होंने संबंधित प्राधिकार से पूर्व अनुमति लिए बिना अपने घर का दौरा करने के लिए खुद से शनिवार और रविवार का लाभ उठाने का फैसला किया।' इन जवानों ने कदाचार किया है जिसके लिए उनसे विभागीय नियमों के अनुसार निपटा जाएगा। (भाषा)