शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CRPF Jawans Social Media
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 जुलाई 2019 (16:20 IST)

कश्मीर में CRPF जवानों ने बच्ची को नदी में डूबने से बचाया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

CRPF
सीआरपीएफ के जवान के साहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में CRPF के जवान एक बच्ची की जान बचाते नजर आ रहे हैं। इसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। 23 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

23 सेकंड का वीडियो शेयर करते हुए सीआरपीएफ ने कैप्शन में लिखा- '176 बटैलियन के कॉन्सटेबल एमजी नायडू और कॉन्सटेबल एन उपेंद्र ने 14 साल की बच्ची को नदी में डूबने से बचाया।
बहादुर लोग दो बार नहीं सोचते और कूद जाते हैं। बेजोड़ वीरता और टीम भावना से कश्मीर में एक जान बचाई।इससे पहले भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें जवान आम लोगों की जान बचा चुके हैं और खुद को हीरो साबित किया है।
ये भी पढ़ें
अमित शाह की दो टूक, पाकिस्तान नहीं सुधरा तो फिर होगी एयर स्ट्राइक