• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Cow kill bill, Rajya Sabha, Subramanyam Swamy
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 मार्च 2017 (20:24 IST)

गौहत्या पर मौत की सजा का विधेयक राज्यसभा में पेश

Cow kill bill
नई दिल्ली। राज्यसभा में शुक्रवार को गौहत्या पर मौत की सजा का प्रावधान करने वाले 'गौ संरक्षण विधेयक 2017' और संसद के कामकाज की अवधि कम से कम 100 दिन की व्यवस्था करने वाले 'संसद (उत्पादकता में वृद्धि) विधेयक 2017' समेत 6 गैरसरकारी विधेयक पेश किए गए। 
 
भारतीय जनता पार्टी के सुब्रमण्यम स्वामी ने सदन में गौसंरक्षण विधेयक 2017 पेश किया। इस विधेयक में गौवंश की संख्या स्थिर करने, गौहत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए संविधान के अनुच्छेद 37 और 48 का पालन करने के लिए एक प्राधिकरण का गठन करने और गौहत्या पर मौत की सजा का प्रावधान किया गया है।
शिरोमणि अकाली दल के नरेश गुजराल ने 'संसद (उत्पादकता में वृद्धि) विधेयक 2017' रखा। इसका समर्थन उप सभापति पीजे कुरियन ने भी किया और कहा कि संसद में कामकाज होना चाहिए तथा इसमें बाधा रोकी जानी चाहिए। विधेयक में संसद के मौजूदा 3 सत्रों के अलावा 1 अतिरिक्त सत्र की व्यवस्था की गई है और संसद का कामकाज प्रतिवर्ष कम से कम 100 होने का प्रावधान किया गया है। 
 
सदन में गैरसरकारी विधेयकों के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की वंदना चव्हाण ने शिक्षा संबंधी विशेष नि:शक्तता से ग्रस्त बालक (पहचान और शिक्षा में सहायता) विधेयक 2016, तृणमूल कांग्रेस के कनवर दीपसिंह ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (संशोधन) विधेयक 2016, कांग्रेस के पलवई गोवर्धन रेड्डी ने संविधान (संशोधन) विधेयक 2016 (10वीं अनुसूची का संशोधन) और भारतीय जनता पार्टी के प्रभात झा ने संविधान (संशोधन) विधेयक 2017 (अनुच्छेद 51 क का संशोधन) पेश किए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंदौर से डला था फेसबुक पर आदित्यनाथ का आपत्तिजनक फोटो