पर्रिकर, स्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी पर अगस्ता वेस्टलैंड मामले में राज्यसभा में हुई चर्चा के दौरान साफ-साफ झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस राज्यसभा में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देगी।
एआईसीसी ने यह ऐलान भी किया कि पार्टी उस अमेरिकी वेबसाइट के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएगी जिसकी सामग्री का इस्तेमाल स्वामी ने राज्यसभा की चर्चा में किया। आरोप है कि वेबसाइट संघ परिवार से संबंधित है।
कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि स्वामी और पर्रिकर ने लोगों के सामने छल कपट का जाल बुनकर संसद में पूरी तरह झूठ बोला। उन्होंने दावा किया कि रक्षा मंत्री ने लोकसभा में जिन दस्तावेजों को अधिप्रमाणित किया वह इटली की अदालत का फैसला नहीं था।
इटली की अदालत के फैसले में कुछ भी नहीं होने की बात करते हुए रमेश ने दावा किया कि फैसले में कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ कोई आरोप नहीं है। उन्होंने कहा कि यह झूठ है कि इतालवी अदालत के फैसले में कांग्रेस नेतृत्व की ओर इशारा किया गया है। रमेश ने कहा कि स्वामी ने बेबुनियाद आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा था कि वह इटली के फैसले से पढ़ रहे हैं। (भाषा)