गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress's big action on rebel candidates in Maharashtra
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (17:18 IST)

Maharashtra Election : कांग्रेस ने सभी बागी उम्मीदवारों को 6 साल के लिए किया बाहर

Maharashtra Election : कांग्रेस ने सभी बागी उम्मीदवारों को 6 साल के लिए किया बाहर - Congress's big action on rebel candidates in Maharashtra
Maharashtra Assembly elections : कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला ने गुरुवार को कहा कि महा विकास आघाडी (MVA) गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पार्टी के सभी बागियों को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। चेन्नीथला के मुताबिक जिला इकाइयों से कहा गया है कि उन सभी बागियों की सूची तैयार की जाए, जो 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब भी मैदान में हैं।
कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी चेन्नीथला ने यहां कहा कि कोई दोस्ताना मुकाबला नहीं होगा। एमवीए  के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं सभी उम्मीदवारों को (पार्टी से) निलंबित कर दिया गया है।  विपक्षी एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।
चेन्नीथला ने कहा कि एमवीए का चुनाव घोषणा पत्र 10 नवंबर को जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रमुख  मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ-साथ कर्नाटक  एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री एमवीए के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। खरगे 13 नवंबर से 5 दिन तक महाराष्ट्र में  रहेंगे, वहीं राहुल गांधी 12,14 और 16 नवंबर को प्रचार करेंगे तथा उनकी बहन वाड्रा 13,16 और 17 नवंबर को एमवीए के लिए वोट मांगेंगी।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
सनातन और संतों के काम में आने वाली बाधाओं को संघ के स्वयंसेवक डंडा लेकर दूर करेंगे : मोहन भागवत