शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress rally will be held on September 4 regarding inflation
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (21:31 IST)

4 सितंबर को होगी कांग्रेस की 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली, राहुल समेत कई वरिष्ठ नेता करेंगे संबोधित

Congress
नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) की मौजूदा स्थिति को देखते हुए महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर 28 अगस्त को उसकी प्रस्तावित 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली अब 4 सितंबर को होगी। यह रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होनी है जिसे राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, कोविड-19 के मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है। अब यह रैली 4 सितंबर को होगी। उन्होंने कहा, इस रैली के माध्यम से असंवेदनशील नरेंद्र मोदी सरकार को जोरदार संदेश दिया जाएगा!

यह रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होनी है जिसे राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों ने महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ पार्टी के अभियान की तैयारियों की समीक्षा की।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में Corona की फुल स्पीड! पिछले 24 घंटे में 1964 नए केस, 8 लोगों की मौत