शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress, Pahlaj Nihalani, film u Punjab, BJP, National Board of Film Certification
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 9 जून 2016 (22:13 IST)

फिल्म बोर्ड छोड़, भाजपा में शामिल हों पहलाज निहलानी : कांग्रेस

फिल्म बोर्ड छोड़, भाजपा में शामिल हों पहलाज निहलानी : कांग्रेस - Congress, Pahlaj Nihalani, film u Punjab, BJP, National Board of Film Certification
नई दिल्ली। कांग्रेस ने पंजाब में नशे की समस्या पर आधारित फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर छिड़े विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने जिस फिल्म को रोकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चमचागिरी करने का परिचय दिया है उसे देखते हुए उन्हें पद छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए।
 
इस बीच मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भी निहलानी की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वे 'मोदी के चमचा नहीं, बल्कि करछा' हैं। 
         
कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि इस प्रतिष्ठित बोर्ड के अध्यक्ष फिल्मों के प्रमाणन की लड़ाई लड़ने वाले निहलानी साहब हैं, जो खुद को मोदी का सबसे बड़ा चमचा बता रहे हैं। 
 
निहलानी उस फिल्म उद्योग से हैं जिसको राज कपूर, शांताराम, गुरुदत्त जैसे असंख्य लोगों ने नई ऊंचाई दी। प्रवक्ता ने कहा कि चमचागिरी करनी है तो उन्हें प्रमाणन बोर्ड छोड़कर तत्काल भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए।
        
उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा था कि पंजाब नशे की चपेट में आकर बर्बाद हो गया है और उसे बचाया जाना चाहिए। इसी अपराध पर अब फिल्म बनी है लेकिन इस पर कैंची चलाना दुर्भाग्यपूर्ण है। 
 
खुद अभिनेता रहे बब्बर ने कहा कि फिल्म अभिव्यक्ति का माध्यम है लेकिन पंजाब की इस समस्या के खिलाफ सभी दलों को एकजुट होना चाहिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत को वैश्विक मंच के केन्द्र में लाने में कामयाब रहे प्रधानमंत्री मोदी