बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress leader says, No boby knows about Modi father
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 25 नवंबर 2018 (16:27 IST)

कांग्रेस नेता का विवादित बयान, मोदी के पिता के बारे में कोई नहीं जानता

Narendra Modi
मुंबई। राज बब्बर और सी.पी. जोशी के बाद कांग्रेस के एक और नेता ने विवादित बयान देकर अपनी पार्टी के लिए मुश्किल पैदा कर दी है।
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार ने शनिवार को राजस्थान में कांग्रेस की एक जनसभा के दौरान कहा, 'आपके (मोदी के) प्रधानमंत्री बनने से पहले आपको जानता कौन था? अब भी आपके पिता का नाम कोई नहीं जानता, लेकिन हर कोई (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी के पिता का नाम जानता है।' मुत्तेमवार के इस बयान का वीडियो वायरल हो गया है।
 
विदर्भ क्षेत्र के रहने वाले मुत्तेमवार ने बताया कि सोशल मीडिया में साझा किए जा रहे वीडियो में छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी की एक आंतरिक बैठक थी। जिस शख्स ने वीडियो शूट किया, उसने इससे छेड़छाड़ कर इसे इंटरनेट पर डाल दिया। 
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सच है कि लोगों को राहुल गांधी के पिता के बारे में तो पता है, लेकिन मोदी के पिता के बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता। उन्होंने कहा कि दुनिया राहुल गांधी की पिछली पीढ़ियों के बारे में जानती है, लेकिन कोई नहीं जानता कि मोदी के पिता कौन थे। 
 
पिछले दिनों अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर ने रुपए की गिरती कीमत की तुलना मोदी की मां की उम्र से की थी। बाद में कांग्रेस नेता सी.पी. जोशी ने मोदी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती के बारे में जातिसूचक टिप्पणी की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खुशखबर, अब मात्र 48 घंटों में जारी हो जाएगा पासपोर्ट