• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress, BJP, EC, Randeep Surjewala
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 मार्च 2018 (20:08 IST)

कांग्रेस का दावा, भाजपा बन गई है सुपर चुनाव आयोग...

कांग्रेस का दावा, भाजपा बन गई है सुपर चुनाव आयोग... - Congress, BJP, EC, Randeep Surjewala
नई दिल्ली। कांग्रेस ने भाजपा को सुपर चुनाव आयोग करार देते हुए चुनाव आयोग द्वारा कर्नाटक विधानसभा की चुनाव तारीख की घोषणा करने से पहले ही भाजपा की आईटी शाखा के प्रमुख के इस बारे में ट्वीट कर देने पर मंगलवार को कड़ी आपत्ति जताई।


कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव आयोग की साख दांव पर है। उन्होंने सवाल किया कि क्या सत्तारुढ़ दल एवं उसके प्रमुख अमित शाह पर कोई कार्रवाई होगी? उन्होंने ट्वीट कर कहा, भाजपा सुपर चुनाव आयोग बन गई है, क्योंकि उन्होंने चुनाव आयोग से पहले ही चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी।

उन्होंने कहा चुनाव आयोग की साख दांव पर है। सुरजेवाला ने कहा, क्या अब चुनाव आयोग भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को नोटिस जारी करेगी और भाजपा के आईटी प्रमुख के खिलाफ गोपनीय सूचना लीक कराने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाएगी।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, क्या संवैधानिक संस्थाओं का डाटा भी भाजपा चुरा रही है। मालवीय का ट्वीट उस समय आया जब मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत कर्नाटक विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर रहे थे। मालवीय ने कहा कि उन्होंने तारीखों की घोषणा नहीं की, बल्कि एक समाचार चैनल का हवाला दिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
8 साल की बेटी के साथ गंदा काम करने वाला पिता गिरफ्तार