सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Companion of IS terrorists caught in Howrah arrested from Khandwa, Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (14:15 IST)

हावड़ा में पकड़े गए IS आतंकवादियों का साथी मध्यप्रदेश के खंडवा से गिरफ्तार

Suspected IS terrorist
कोलकाता/भोपाल। कोलकाता पुलिस ने पूर्व में हावड़ा में गिरफ्तार किए गए इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 2 संदिग्ध आतंकवादियों के एक साथी को मध्यप्रदेश से पकड़ा है। अब्दुल रकीब नामक इस व्यक्ति को सिमी का पूर्व कार्यकर्ता भी बताया जा रहा है। 
 
विशेष कार्य बल (STF) की टीम ने मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कोतवाली इलाके में एक ठिकाने पर छापा मारा और सोमवार देर रात 33 वर्षीय रकीब को गिरफ्तार कर लिया।
 
खंडवा एसपी विवेक सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि रकीब प्रतिबंधित संगठन ‘स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ (सिमी) का पूर्व कार्यकर्ता है और उसके पकड़े गए आईएस आतंकवादियों से संबंध हैं।
 
कोलकाता ले जाने की तैयारी : अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दो आतंकवादियों के साथ उसका संबंध आतंकी संगठन से उसकी संलिप्तता की ओर इशारा करता है। उसका पहले कट्टरपंथी संगठनों से जुड़ाव रहा है। रकीब को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले जाने की तैयारी की जा रही है। 
 
कोलकाता पुलिस के मुताबिक पुलिस की एसटीएफ भी अपनी जांच के तहत पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में छापेमारी कर रही है। केंद्रीय एजेंसियों से सूचना मिलने के बाद एसटीएफ ने 6 जनवरी को हावड़ा के टिकियापारा इलाके से दो संदिग्ध आईएस आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। 
 
पुलिस ने दावा किया है कि दोनों पाकिस्तान और पश्चिम एशिया में अपने आकाओं के संपर्क में थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक एमटेक इंजीनियरिंग का छात्र है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
 
ये भी पढ़ें
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई