• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cold wave in north india
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (18:30 IST)

Weather Prediction : 11 और 12 जनवरी से पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी की चेतावनी, उत्तर भारत में शीतलहर

Weather Prediction : 11 और 12 जनवरी से पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी की चेतावनी, उत्तर भारत में शीतलहर - Cold wave in north india
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इससे उत्तरी भारत में फिर से शीतलहर चलने लगी है। मौसम विभाग ने 11 और 12 जनवरी को पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है।

शिमला में बर्फबारी के कारण 6 राष्ट्रीय राजमार्गों को बंद कर दिया गया है। हिमपात से सूबे के करीब 100 मार्ग बंद हो गए हैं।
केलोंग में सबसे कम माइनस 7 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। बर्फबारी के कारण रास्ते जाम होने से सैकड़ों गाड़ियां रास्तों में फंस गई हैं जिससे जाम लग गया है और सैलानी परेशान हो गए हैं।

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भारी बर्फबारी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर जमा बर्फ ने सैकड़ों रास्ते बंद कर दिए।
पुलिस ने राज्य में 43 पर्यटकों की जान बचाई। मौसम पूर्वानुमान लगाने वाली वेबसाइट स्कायमेट के मुताबिक 11 जनवरी से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर फिर से आने वाला है।

मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा के विभिन्न हिस्से में अगले 3 दिनों में बारिश का अनुमान है। ऐसे में राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों को खड़ी फसल को बचाने के लिए तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
 
मध्यप्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में चक्रवाती प्रवाह के कारण शुक्रवार सुबह तक अधिकतर जिलों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है।