रविवार, 21 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cold day conditions in Punjab, Haryana and North Rajasthan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 (08:40 IST)

Weather Updates: पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में कोल्ड डे की स्थिति, तमिलनाडु में वर्षा की संभावना

Weather Updates: पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में कोल्ड डे की स्थिति, तमिलनाडु में वर्षा की संभावना - Cold day conditions in Punjab, Haryana and North Rajasthan
नई दिल्ली। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की उम्मीद है और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा जारी रह सकता है। अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के तटीय इलाकों में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है और शेष देश में मौसम शुष्क रहेगा।
 
26 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और हिमपात शुरू हो सकता है। उत्तरप्रदेश और बिहार में कोहरे की सघनता और तीव्रता में कमी आई है। मध्य पाकिस्तान, पंजाब, हरियाणा से लेकर राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा जारी रह सकता है। पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की उम्मीद है।
 
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र छोटी अवधि के लिए एक दबाव में बदल सकता है और पश्चिम व दक्षिण-पश्चिम की ओर श्रीलंका में कोमोरिन क्षेत्र की ओर बढ़ सकता है।
 
पश्चिमी विक्षोभ को मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पछुआ पवनों में एक द्रोणिका के रूप में देखा जाता है जिसका अक्ष औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है। यह मोटे तौर पर 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में 72 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ चल रहा है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य पाकिस्तान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और उत्तरप्रदेश और बिहार की तलहटी में भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा देखा गया। पंजाब के कई हिस्सों, उत्तरी राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में पश्चिम उत्तरप्रदेश के एक या दो स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति देखी गई। तमिलनाडु के दक्षिणी तट और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश की गतिविधियां हुईं।
 
अगले 24 की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के तटीय इलाकों में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है और शेष देश में मौसम शुष्क रहेगा। 26 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और हिमपात शुरू हो सकता है। उत्तरप्रदेश और बिहार में कोहरे की सघनता और तीव्रता में कमी आई है। मध्य पाकिस्तान, पंजाब, हरियाणा से लेकर राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा जारी रह सकता है। पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की उम्मीद है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Covid Protocol : IMA ने याद दिलाई 8 खास बातें, एम्स ने कर्मचारियों को दिए निर्देश