नई दिल्ली। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद बंदी बनाए गए कोबरा जवान राकेश्वर सिंह मन्हास आखिरकार शुक्रवार को अपने घर जम्मू पहुंच गए। इस मुठभेड़ में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।
राकेश्वर सिंह पिछली 8 अप्रैल को नक्सलियों की कैद से छूटे थे। उन्हें 3 अप्रैल को नक्सलियों ने बंधक बना लिया था। घर पहुंचने के बाद राकेश्वर ने कहा कि मैं अपने घर वालों से मिलकर काफी खुश हूं।
CoBRA jawan Rakeshwar Singh Manhas who was released by naxals on April 8th, after being kidnapped by them in Bijapur on April 3, reached his house in Jammu today.
— ANI (@ANI) April 16, 2021
He says,"I am very happy that I am meeting my family today." pic.twitter.com/nVvzTSSGWT
उल्लेखनीय है कि राकेश्वर को वापस लाने के लिए सबसे पहले बस्तर की सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी कुछ पत्रकारों के साथ गई थीं, लेकिन उन्हें नक्सलियों ने लौटा दिया था। उनकी नक्सली लीडर से उनकी मुलाकात भी हुई थी, लेकिन उन्होंने राकेश्वर को छोड़ने से मना कर दिया था। हालांकि बाद में उन्हें रिहा करा लिया गया।
बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र में बीते 3 अप्रैल को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। मुठभेड़ के बाद से ही सीआरपीएफ के राकेश्वर लापता थे।