Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (09:01 IST)
जम्मू-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह जम्मू-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 12426 का आखिरी डिब्बा पटरी से उतर गया। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि यह हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 15 पर सुबह छह बजकर दो मिनट पर हुआ।
उन्होंने बताया कि जम्मू-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का आखिरी डिब्बा (पावर कोच) पटरी से उतर गया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। (वार्ता)