शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CM kejriwal on cbi raid at manish sisodiya house
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (21:26 IST)

मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड, क्या बोले CM केजरीवाल?

मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड, क्या बोले CM केजरीवाल? - CM kejriwal on cbi raid at manish sisodiya house
नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी पर सियासी संग्राम मच गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया के आवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी वैश्विक स्तर पर सराहे जा रहे उनके अच्छे प्रदर्शन का परिणाम है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी सीबीआई के छापे पड़े हैं और इस बार भी कुछ सामने नहीं आएगा। सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के संबंध में सिसोदिया के आवास समेत 20 से अधिक स्थानों पर शुक्रवार सुबह छापेमारी की।
 
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुख्य पृष्ठ पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन उनके घर पर केंद्र ने सीबीआई को भेजा। सीबीआई का स्वागत है। पूरा सहयोग करेंगे। पहले भी कई जांच हुईं और छापे मारे गए। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा।
 
उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, 'दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है। इसे ये रोकना चाहते हैं, इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्रियों के खिलाफ छापे मारे जा रहे हैं और गिरफ्तारी की जा रही हैं।'
 
केजरीवाल ने कहा कि जिसने भी 75 साल में अच्छे काम करने की कोशिश की, उसे रोका गया। इसीलिए भारत पीछे रह गया, लेकिन हम दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे।
 
इससे पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया।
 
एक अन्य ट्व‍ीट में उन्होंने कहा कि मुझे तुम्हारी साज़िशें तोड़ न सकेंगी। मैंने दिल्ली के लाखों बच्चों के लिए ये स्कूल बनाए है, लाखों बच्चों की ज़िंदगी में आई मुस्कान मेरी ताक़त है। तुम्हारा इरादा मुझे तोड़ने का है।
Koo App
सीबीआई देश की एक मजबूत संस्था है लेकिन सीबीआई का केंद्र की सरकार दुरुपयोग कर रही हैं । देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक ट्रेंड चलाया गया है जिसका मकसद आम जनता, किसान, छात्र, नौजवान ,गरीब के लिए काम करने वाले हर व्यक्ति को हर संभव परेशान कर उसे तोड़ने का काम किया जा रहा है , लेकिन आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता कट्टर इमानदार है और जीत सदैव सत्य की होगी। #CBI #Manishsisodia
 
- Ravinder Balyan (@RavinderBalyan) 19 Aug 2022