मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Clean Ganga Campaign
Written By
Last Updated :कोल्लम , शनिवार, 12 सितम्बर 2015 (16:25 IST)

गंगा की स्वच्छता के लिए अम्मा ने दिए 100 करोड़ रुपए

गंगा की स्वच्छता के लिए अम्मा ने दिए 100 करोड़ रुपए - Clean Ganga Campaign
कोल्लम। माता अमृतानंदमयी मठ ने प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘नमामि गंगे’ के लिए 100 करोड़ रुपए दान में दिए हैं। अमृतापुर आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में अमृतानंदमयी देवी 100 करोड़ रुपए का ड्राफ्ट केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को सौंपा।

इस धनराशि का प्रयोग गंगा किनारे के गरीब गांवों में शौचालय बनाने के लिए किया जाएगा। इसकी संस्थापक धार्मिक नेता और मानववादी माता अमृतानंदमयी देवी हैं। वे अम्मा के नाम से प्रसिद्ध हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अम्मा ने 28 मार्च को पहली बार स्वच्छ गंगा परियोजना में मठ की भागीदारी को लेकर चर्चा की थी।
 
बैठक के दौरान मठ की पर्यावरणीय पहल के लिए प्रधानमंत्री ने अम्मा की सराहना की थी। माता अमृतानंदमयी मठ ने 2010 में अमला भारतम अभियान (एबीसी) की शुरुआत की थी जिसका लक्ष्य देश के पावन सौंदर्य को पुन: स्थापित करना और लोक कल्याण था । इस अभियान के तहत लाखों कार्यकर्ता नियमित रूप से सार्वजनिक स्थानों की सफाई करते हैं और स्कूलों में कचरे के निपटान के सही तरीकों के बारे में जागरूकता फैलाते हैं। (भाषा)