गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CIK conducts raids in Kashmir, busts militant recruitment module
Last Updated : मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (11:20 IST)

कश्मीर में CIK का बड़ा ऑपरेशन, नए आतंकी समूह TLM के भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़

CIk raid in kashmir
Jammu Kashmir news : काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने कश्‍मीर में एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देकर श्रीनगर, गंदेरबल, बांदीपोरा, कुलगाम, बडगाम, अनंतनाग और पुलवामा समेत कई जिलों में छापेमारी की और ऑपरेशन के दौरान, नए बने आतंकी संगठन तहरीक लबैक या मुस्लिम (TLM) के भर्ती मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया गया।
 
अधिकारियों का मानना है कि यह समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक हिस्सा है, जिसे कथित तौर पर बाबा हमास नाम के एक पाकिस्तानी आतंकी हैंडलर द्वारा संचालित किया जा रहा था।
 
कश्मीर सीआईके ने कश्मीर में 10 स्थानों पर तलाशी ली। अब तक 14 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। 7 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस विंग कश्मीर ने पाकिस्तानी आतंकवादी हैंडलर से जुड़े एक भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
 
CIk raid in kashmir
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह, काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने श्रीनगर, गंदेरबल, बांदीपोरा, कुलगाम, बडगाम, अनंतनाग और पुलवामा सहित जम्मू और कश्मीर के कई जिलों में कई स्थानों पर समन्वित तलाशी अभियान चलाया।
 
अधिकारी ने कहा, इस अभियान में एक नए उभरे आतंकवादी संगठन, 'तहरीक लबैक या मुस्लिम' (टीएलएम) द्वारा चलाए जा रहे भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ, जिसे कुख्यात लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक हिस्सा माना जाता है।
 
भर्ती मॉड्यूल का नेतृत्व कथित तौर पर बाबा हमास नामक एक पाकिस्तानी आतंकवादी हैंडलर कर रहा है। सीआईके अभी भी जांच कर रहा है, और मॉड्यूल के नेटवर्क और संचालन की सीमा के बारे में और जानकारी जुटा रहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
30 उड़ानों में बम की धमकी, यात्रियों में हड़कंप