• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. China USA business war
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 8 जनवरी 2017 (16:05 IST)

अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध में भारत को भी नुकसान!

China USA business war
नई दिल्ली। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और चीन के साथ व्यापार  युद्ध छेड़ा तो उससे भारत को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। उद्योग मंडल एसोचैम ने यह  राय जताई है। उद्योग मंडल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे में भारत को अपने  व्यापारिक हितों के संरक्षण के लिए पहले से ही कदम उठाने चाहिए।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के बदले रुख से सूचना प्रौद्योगिकी के साथ अमेरिकी  बाजार को कुछ चुनिंदा वस्तुओं का भारत का निर्यात सबसे अधिक प्रभावित होने की संभावना  है। अमेरिका में सत्ता परिवर्तन पर एसोचैम के परिपत्र में कहा गया है कि चीन और मेक्सिको  सीधे ट्रंप के निशाने पर हैं, लेकिन भारत को भी सावधान रहने की जरूरत है। भारत को  अमेरिका के नए प्रशासन के साथ तालमेल बैठाने का प्रयास करने की जरूरत है जिससे  अमेरिकी नौकरियों को लेकर चिंता को दूर किया जा सके।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन लोगों को लगता था कि चीन और मेक्सिको को अमेरिकी  कंपनियों द्वारा नौकरियों को ट्रंप ने जो चेतावनी थी वह सिर्फ चुनावी भाषण था, उन्हें इससे  झटका लगा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी ने प्रवासी भारतीयों से कहा, पीआईओ कार्ड को ओसीआई कार्ड में बदलवाएं