• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chidambaram on India China LAC dispute
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 जून 2020 (12:37 IST)

चिदंबरम का सवाल, क्या मोदी सरकार लद्दाख में पूर्व की यथास्थिति की बहाली पर जोर देगी...

India China LAC dispute
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गलवान घाटी पर चीन के दावे की पृष्ठभूमि में गुरुवार को सवाल किया कि क्या नरेंद्र मोदी सरकार लद्दाख में अप्रैल, 2020 की यथास्थिति की बहाली पर जोर देगी?
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री ने जो कहा उसके विपरीत, यह स्पष्ट है कि चीनी सैनिकों द्वारा अप्रैल-जून 2020 में यथास्थिति बदल दी गई। लोग देख रहे हैं कि क्या मोदी सरकार यथास्थिति बहाल करने में सफल होगी।'
 
पूर्व गृह मंत्री ने सवाल किया, 'क्या भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार एक बार फिर से भारत के दावे को दृढ़ता पूर्वक सामने रखेगी और मांग करेगी कि यथास्थिति बहाल होनी चाहिए?'
 
चिदंबरम ने कहा, 'चीन के विदेश मंत्रालय और पीएलए ने एक बार फिर पूरी गलवान घाटी पर अपना दावा ठोक दिया है और मांग की है कि भारत घाटी को खाली कर दे। यह असाधारण मांग है।' (भाषा)