• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. chhath puja Tajpratap Lalu Yadav lalu yadav home
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (14:46 IST)

तेजप्रताप मामले का असर, छठ के अवसर पर लालू के घर पसरा सन्नाटा

तेजप्रताप मामले का असर, छठ के अवसर पर लालू के घर पसरा सन्नाटा - chhath puja Tajpratap Lalu Yadav lalu yadav home
छठ के दिन राजद प्रमुख लालू यादव के घर अलग ही छटा देखने को मिलती थी। छठ के दिन लालू के घर लोगों और प‍त्रकारों का जमावड़ा होता था। लालू यादव का परिवार पूरे रीति-रीवाज और पारंपरिक तरीके से छठ का त्योहार मनाता था, लेकिन इस बार लालू यादव के घर सन्नाटा पसरा हुआ है। कभी बिहार की सत्ता के शीर्ष पर रहे लालू यादव के लिए वर्तमान परिस्थितियां ठीक नहीं है।
 
लालू यादव के परिवार के लिए इस वर्ष की छठ ठीक नहीं कही जा सकती थी। जहां एक ओर चारा घोटाले के एक मामले में लालू यादव खुद रांची की जेल में सजा काट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर तेजप्रताप का अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक का मामला परिवार की चिंताओं को बढ़ा रहा है।
 
कुछ दिनों पूर्व ही लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए छठ पूजन में हिस्सा ना लेने की बात कही है। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि लालू का परिवार बीते कई दिनों से तेज प्रताप और ऐश्वर्या के रिश्तों को लेकर तनाव में है, ऐसे में हर वर्ष छठ का व्रत करने वाली राबड़ी देवी ने इस साल पूजन और व्रत की परंपरा में हिस्सा नहीं लिया है।  (Photo Courtesy : Social Media)